बरेली। सपा के कैंट विधानसभा इकाई के अध्यक्ष रोहित राजपूत का पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हनुमान दल के मढ़ीनाथ निवासी राजवीर कश्यप की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजवीर कश्यप ने बताया कि वीडियो मे रोहित यह कहते नजर आ रहे है कि वह अपने घर की छत पर भगवा झंडा नही लगाता, न ही जय श्रीराम का झंडा फहराता है। दोनों से मुझे चिढ़ें है। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपमानजनक शब्द कहकर भी संबोधित किया। यह वीडियो सपा के एक वरिष्ठ नेता के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस बयान से न केवल उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है बल्कि इससे समाज मे वैमनस्य और टकराव का खतरा भी बढ़ गया है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही वायरल वीडियो की जांच कराने के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वीडियो की पुष्टि होते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव