बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हाईवे स्थित एक मेडिकल कॉलेज में डीएम के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी निवासी नर्स सबीना की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार देर शाम बह अपने पिता मोहम्मद मुश्ताक के साथ बाइक से ड्यूटी जा रही थी। उनके पास अस्पताल का पास भी था। टोल प्लाजा के नजदीक एक दरोगा ने उन्हें रोक लिया। सबीना ने पास दिखाकर जाने देने को कहा लेकिन दरोगा नहीं माना और बाइक का चालान कर दिया। मामले की शिकायत नर्स ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधक से की तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अफसरों ने दरोगा से पूछताछ की तो वह बैकफुट पर आ गया और कार्यवाही से बचने के लिए नर्स के पिता को समझौते के लिए मनाने में जुट गया।।
– बरेली से कपिल यादव
