शाहजहांपुर – शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज बरेली मोड़ में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण समस्त स्टाफ नर्सज की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज ने राजकीय मेडिकल कॉलेज मे धरने पर बैठ गए और अपनी मांगो पर रहे सूचना मिलने पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां व राजेश कश्यप सपा प्रत्याशी मौके पर पहुंच और राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार धरना स्थल पर आए तभी सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का तीन माह का वेतन होली पर्व एक सप्ताह के अंदर आ जाना चाहिए और आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और नौकरी से निकालने की धमकी न दी जाए वर्ना समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी तभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का वेतन आ जाएगा और किसी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज को नौकरी से नहीं निकला जाएगा धरने पर बैठे हुए आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज,अनिल कश्यप,अनिमेष कश्यप,तुषार कुमार,मूलचंद,विक्की गौतम,कुलदीप कुमार,प्रवीण मिश्रा,विशाल कुमार,विजयलक्ष्मी, फराह रियाज, नीरज कुमार, आशीष बाजपेई, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर
