बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की सुबह चार बजे नेशनल हाईवे पर राधाकृष्ण मंदिर के पास बरेली की ओर से फतेहगंज पश्चिमी की ओर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। तभी पीछे से आ रही कार पिकअप मे घुस गई। जिस कारण चालक समेत कार में बैठे पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से खिरका सीएचसी भेज दिया। कार चालक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया जबकि चार लोग केवल चोटिल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। दोनो बाहन को पुलिस ने थाना पर खड़ा कर रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप जो बरेली से खाली आम की क्रेट लेकर रामपुर की तरफ जा रही थी। नीद की झपकी आने के कारण राधा कृष्ण मंदिर के पास डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। उसी समय पीछे से आ रही कार पीछे से पिकअप मे घुस गई। जिससे कार में बैठे चालक समेत पांच लोग घायल हो गये।जिला मेरठ के किठौर निवासी चालक नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से खिरका सीएचसी भेज दिया। चालक नूर मोहम्मद गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी चार लोग प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर चले गए। पिकअप के चालक और हेल्पर फरार हो गए। पुलिस ने कार और पिकअप को कब्जे में लेकर आने में खड़ा कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव