पिंडरा/वाराणसी- अपार श्रद्धा के साथ वर्षो से चली आ रही परंपरा के तहत इस बार भी भगवांन
जगन्नाथ का रथ फूल मालाओं से सजधज कर भब्य रूप से परम्परागत ढंग से निकाला गया ।पूरे बाजार में भ्रमण के दौरान लोगो ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा का दर्शन कर भक्त निहाल हुए । इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया। रथ संचालन व ब्यवस्था में प्रमुख रूप से विपिन चौरसिंया, राजन अग्रहरि, महेश जायसवाल ,संतोष , शिवम् ,अनूप, गोपी, दीपचंद समेत दर्जनों युवकों ने प्रभु के रथ को खींच कर अपने को निहाल हो रहे थे।
वही गाजे बाजे के साथ निकली रथयात्रा के चलते वाराणसी- जौनपुर मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। कोई पुलिस की ब्यवस्था न होने के चलते स्वयं युवकों ने यातायात व्यवस्था संभाल रखी थी।
रिपोर्टर-महेश पाण्डेय वाराणसी