पावर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ अभियंताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बरेली। पावर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ मनमाने ढंग से एवं द्वेषपूर्ण भावना से अभियंता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष की पेंशन कटौती एवं अन्य अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई के विरोध मे अभियंताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य अभियंता कार्यालय मे एक घंटे की विरोध सभा का आयोजन किया गया। राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव रणजीत चौधरी ने बताया कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के आदेश को अभियंता संघ की गतिविधियों को दबाने एवं द्वेष की भावना से उठाया गया कदम है। उन्होंने बताया कि अभियंता संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इंजीनियर वीपी सिंह ने पावर कारपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन के उत्पीड़नात्मक रवैये एवं अभियंताओं को अनावश्यक उत्पीड़ित किए जाने व दंडित किए जाने का सदैव मुखर विरोध किया। अभियंता इंजीनियर रविंद्र ने बताया कि अभियंता संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व निभाते हुए उनके द्वारा प्रबंधन के गलत कार्यों के विरोध से खिन्न ऊर्जा निगम शीर्ष प्रबंधन ने बदले की भावना से सेवानिवृत्ति के बाद वीपी सिंह की पेशन से 15 प्रतिशत की कटौती के आदेश किये है। विरोध प्रदर्शन मे यूसी सोनकर, नीरज यादव, गौरव शर्मा सतीश जैसवाल, मयंक मौर्य, गौरव शुक्ला, रजित कुमार, आकाश बरसेर, पारस रस्तोगी एवं अन्य अभियंता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *