कानपुर-पार्षद द्वारा निगम के कर्मचारी को मारपीट कर अपमानित करने के विरोध में निगम के कर्मचारियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार आज कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अविनाश सिंह का घेराव किया है जोन 5 के जोनल अधिकारी ओम नारायण राठौर को पार्षद सुमित पाल वार्ड सराय मीता घर बुलाकर मारा पीटा व सार्वजानिक रूप से अपमानित किया जो नियम के विरुद्ध है इसको लेकर अधिकारी व कर्मचारियों ने भारी संख्या में प्रदर्शन किया गया और जेल भेजने तथा सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई यह प्रदर्शन नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वाधान में किया गया इस दौरान दर्जनों कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद थे रमाकांत मिश्र मो० उस्मान अली देवी दीन संजय हाजरियां,ओम पाल हरिओम बब्लू भाई अनिल कुमार केदार सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट
पार्षद द्वारा निगम के कर्मचारी को मारपीट करने के विरोध में नगर आयुक्त का घेराव
