मीरजापुर-मड़िहान थाना क्षेत्र के धौरहा चौकी अंतर्गत पतेरी गांव निवासी राजेश प्रजापति की पत्नी अनुराधा उम्र 24 वर्ष ने अपने तीन बच्चियों के साथ सुबह जहर खा लिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में महिला व बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया ।जहां इलाज के दौरान छोटी पुत्री सोनम 2 वर्ष की मौत हो गई और शिवानी 3 वर्ष, संध्या 5 वर्ष व उसकी माता अनुराधा की हालत गंभीर होते देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।परिजनों द्वारा मिर्ज़ापुर ले जाते समय बघौडा के पास माता सहित दोनो बच्चियों ने दम तोड़ दिया।घरवालों से बात करने पर उन्होंने बताया कि घर में क्या हुआ यह समझ में नहीं आया, बड़ा लड़का राजेश दुकान पर रहता है और छोटा लड़का कर्मा कहीं काम करता है और उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।अनुराधा का मायका भवानीपुर और उसके पिता का नाम लालता प्रजापति ,इसका विवाह 7 वर्ष पूर्व पतेरी निवासी राजेश प्रजापति से हुई थी।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट