बरेली। धान खरीद को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अपने क्रय केंद्रों पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहे। धान खरीद पारदर्शिता के साथ की जाए। केंद्र प्रभारी प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक कृषकों की फोन पर शिकायत सुनकर विवरण रजिस्टर में दर्ज करें। जिन केंद्रों पर खरीद शून्य है, केंद्र प्रभारी हर हाल में खरीद शुरू करें। एडीएम ने डिप्टी आरएमओ عبية कमलेश पांडेय से जिले में पीसीएफ, पीएसयू, यूपीएसएस आदि क्रय केंद्रों पर खरीद की जानकारी ली। बताया गया कि जिले में 122 केंद्र खोल गए हैं, इनमें 20 केंद्रों पर 132.4 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। एडीएम ने कहा कि किसानों के नाम वेटिंग रजिस्टर में अंकित किए जाएं और टोकन पर्ची उपलब्ध कराई जाए। केंद्रों पर धान खरीद संबंधी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। एआर ओ-आपरेटिव, मंडी समिति समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव