पातेपुर प्रखंड में पिछले महीने गोली कांड का शूटर हुआ गुरफ्तार

बिहार-वैशाली जिला के पातेपूर थाना अंतर्गत गाड़ा गांव में 14 अक्तूबर को उर्वरक व्यवसायी के साथ अपराधियो के द्वारा लुट पाट एवं गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने के दो आरोपी को गिरफ़्तार कर ने में पातेपूर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ़्तार किए गए दोनों आरोपी को पातेपूर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया.
इस मामले को लेकर पातेपूर थाना परिसर में प्रेस कोन्फ्रेस कर महुआ डी एस पी मुद्रिका प्रसाद ने बताया के 14 अक्तूबर की देर शाम खाद व्यवसायी अपने दुकान बंद कर हरपुर बेलवा चौक से अपने घर लौट रहे थे. इसी कर्म में खाद व्यवसायी संजीव कुमार एवं सतिश कुमार सिंह वही उनके एक कर्मी वरडिहा गावं निवासी संतोष कुमार राय दुकान बंद कर मोटरबाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के गाड़ा लाईंन होटल दस की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने खाद व्यवसायी से लगभग पाँच लाख पैंतीस हज़ार रुपये लुट लिए जब इसकी बीरोध किया तो सतिश कुमार सिंह एवं उनके भाई संजीव कुमार सिंह वही उनके एक कर्मी वरडिहा गावं निवासी संतोष कुमार राय को गोली मारकर घायल कर अपराधी मोटरसाइकिल से फ़रार हो थे. लगभग बीस दीन बाद संतोष कुमार राय की मौत इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई. इस मामले में संलिप्त मुख्य सूटर सिंघाड़ा मुकुंदपुर गांव निवासी मनीष कुमार सिंह को हरपुर बेलवा से गिरफ़्तार कर 13 नवंबर को जेल भेज दिया था. मुख्य सूटर के निशानदेही पर पातेपूर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पुलिस बल के साथ गाड़ा गांव से हरपुर बेलवा गांव निवासी सतिश कुमार एवं पवन कुमार को बुधवार को गिरफ़्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया की घटना में शामिल और अपराधियो के नामों का खुलासा गिरफ़्तार दोनों अपराधियो ने किया है. फ़रार चल रहे अपराधियो को छापेमारी कर जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा,इस के लिए संघन छापेमारी की जा रही है.

संवाददाता :-शराफ़त खान,महुआ अनुमणडल वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *