वाराणसी। मुस्लिमों ने फिर अपने हदें की पार खाते हैं बनारस की पर करते हैं अपनी जी हां अपने पक्ष में फैसला सुनाने के लिए अब यहां के मुस्लिम पाकिस्तान से भी अफसरों को धमकियां दिलवाने लगे हैं। बनारस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बनारस के सिटी मजिस्ट्रेट विश्राम को 12- मार्च की रात से ही लगातार पाकिस्तान से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। अधिकारी की ओर से इस बाबत पर आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला वाराणसी आदमपुर थाना स्थित पंचायतीआ कुआं कोनिया इलाके की एक मस्जिद के मुकदमे से जुड़ा है। फोन पर सिटी मजिस्ट्रेट को धमकी देने वाले ने एक पक्ष के समर्थन में फैसला सुनाने के लिए दबाव बनाने की कोशिश लगातार फोन द्वारा धमकी भरे बातों से मनाने की कोशिश कर रहा है। मामला बीते दिनों मार्च 2016 कोनिया मस्जिद से जुड़ा है मस्जिद पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। इस मस्जिद पर बरेलवी और देवबंदी अपना अपना हक जता रहे हैं। पिछले साल मार्च में कुर्क की गई इस मस्जिद का मुकदमा सिटी मजिस्ट्रेट विश्राम की न्यायालय में चल रहा है। बरेलवी और देवबंदी पक्षकारों के बीच चल रहे इस मुकदमे में एक पक्षीय फैसला सुनाने के लिए ही अधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिशें हो रही हैं। अनौपचारिक बातचीत में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें कई बार रातो में पाकिस्तान के नंबर से कॉल आई है, जिसमें कॉलर ने एकपक्षीय फैसला सुनाने का दबाव बनाया है। यहां तक कि देर रात दो-तीन बजे भी दबाव बनाने के लिए कॉल की गयी है। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से एसओ आदमपुर को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट-महेश कुमार राय वाराणसी सिटी