आगरा – उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे पाकिस्तान के नारे लगाना स्कूल के छात्रों को भारी पड गया।जिसके चलते उन्हे स्कूल प्रशासन ने उन्हे निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी का है जहां आरबीएस कैंपस में कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था।जिसको लेकर पुलिस को स्क्रीनशॉट भी बरामद हो चुके है।अब
भाजपा नेता शैलू पंडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों पर प्रभावी कार्यवाही होगी।पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले छात्रों को चिन्हित कर कार्यवाही करेगी। बिचपुरी आरबीएस कॉलेज में काफी पुलिस मौजूद है और पुलिस के अधिकारी छात्रों से पूछताछ कर रहे हैं ।प्रसाशनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँच चुके है।
काॅलेज प्रशासन ने अरशीद यूसुफ,इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद तीन छात्रो को निलंबित कर दिया है।
आरोपी छात्रों पर मुकदमा भी दर्ज हो रहा है। घटना को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कैम्पस गेट पर जमकर हंगामा काटा।
– योगेश पाठक आगरा