नई दिल्ली- पाकिस्तान की तरफदारी करना नवजोत सिंह सिद्धू को भारी पड़ गया जिसके चलते चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है ।
जानकारी के अनुसार पुलवामा में हुई 40 जवानों की शहादत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान उन्हें भारी पड़ गया है। सोनी टीवी ने उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से रिजाइन करने के लिए कह दिया है। सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी। खुद अर्चना ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने शो के लिए दो एपिसोड की शूटिंग कर ली है। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह जब सिद्धू से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले पर रिएक्शन देते हुए पाकिस्तान की तरफदारी की थी।