गाजीपुर । उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ और वित्त विहीन शिक्षक संघ के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को पांचवे दिन भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहा। लेकिन पिछले कई दिनों से धरना दिए जाने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता के चलते शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा और शिक्षकों ने डीआईओएस को बंधक बना लिया। शिक्षकों की मांग रही कि जब तक जिलाधिकारी द्वारा उन से वार्ता नहीं की जाती तब तक डीआईओएस को बंधक बनाए रखा जाएगा। शिक्षकों ने इससे पूर्व मूल्यांकन केंद्र के बाहर बैठक कर धरना दिया। संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ शिक्षक नेता चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि डीआईओएस के द्वारा शिक्षको का उत्पीड़न और भ्रष्टाचार भी मुख्य मांगों में शामिल है। डीआईओएस के तानाशाही रवैये और फूट डालो राज करो की नीति पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उच्चाधिकारी जब तक डीआईओएस पर कार्रवाई नहीं करते है। शिक्षक संगठन चुप नहीं बैठेगा।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे