*संदिग्ध दस्तावेज साथ ले गई टीम
फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे द्वारिकेश चीनी मिल के सामने रवि नेमानी की पांचजन्य प्लाईवुड फैक्टरी है। राज्य कर विभाग की टीम शुक्रवार रात आठ बजे कर चोरी की आशंका पर फैक्टरी मे छापा मारा। अधिकारियों ने काम बंद करा दिया और मौजूद लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू की। फैक्टरी में मौजूद दस्तावेज जांचने के बाद खरीद-बिक्री के संबंध में पूछताछ की। फैक्टरी में रखे सामान, उत्पाद आदि का रिकॉर्ड से मिलान कराया। जिले की बड़ी प्लाईवुड फैक्टरी पर छापे की सूचना से औद्योगिक क्षेत्र मे खलबली मची रही। इधर कार्रवाई शनिवार सुबह छह बजे तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, टीम अपने साथ आय-व्यय के अहम दस्तावेज ले गई है। इनमें कच्चे व पक्के पर्चे शामिल हैं। रवि नेमानी की फरीदपुर के अलावा परसाखेड़ा मे भी प्लाईवुड की बड़ी फैक्टरी है। कई राज्यों मे कंपनी का माल भेजा जाता है। विभाग के अधिकारी अन्य राज्यों में बेचे गए माल की जांच भी कर रहे है। यह भी देखा जा रहा है कि कही दूसरी फर्म फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का क्लेम तो नहीं कर रही है। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी आशीष निरंजन ने बताया कि फैक्टरी से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, कार्रवाई की जानकारी पर महापौर उमेश गौतम भी देर शाम फैक्टरी पहुंच गए। अंदर क्या बातचीत हुई और कार्रवाई संबंधी जानकारी के लिए महापौर और फैक्टरी संचालक को कॉल की गई पर रिसीव नही हुई। इधर, उद्यमियों का कहना है कि पांचजन्य फैक्टरी पर राज्य कर विभाग की टीम ने सालभर मे आठवीं बार छापा मारा है। इससे कारोबार कर पाना मुश्किल हो रहा है पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।।
बरेली से कपिल यादव