मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के कस्बा प्रभारी एसआई पंकज कुमार व श्रीनिवास पुलिस बल के साथ वांछित अपराधियों की तलाश और वाहन चेकिंग के लिए क्षेत्र भ्रमण को निकले थे। मुखबिर की सूचना पर उपखंड कार्यालय के पास से उन्होंने पांच बाइक चोरों को हिरासत में लिया। जिनके पास से चोरी की गई तीन बाइके बरामद की और चार मोवाइल व 530 रूपये भी बरामद किए। पूछताछ में राजीव निवासी गांव वलूपुरा, मोहित, अजय व अर्जुन सभी निवासी मोहल्ला ललितपुरी कस्बा मीरगंज और पांचवें आरोपी ने कार्तिक हाल निवासी नई बस्ती लाइन पार सुभाषनगर बरेली बताया है। पूछताछ मे एक बाइक रामपुर जनपद से और दो बाइकें मीरगंज क्षेत्र से ही चोरी करना कबूल किया।।
बरेली से कपिल यादव