देहरादून/ मसूरी – देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मसूरी के चारों ओर के रोड़ बंद होने से आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मसूरी देहरादून मार्ग पर कई जगह मलवा आने से रोड बाधित रहा, वहीं मसूरी केम्पटी यमुना मार्ग टिहरी बाईपास मार्ग भी बंद रहा। टिहरी बाईपास मार्ग तीन घंटे बंद रहा।
पहाड़ों की रानी में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग किंक्रेग, भटटा के समीप, चूनाखाला के समीप सहित अन्य कई स्थानों पर मलवा आने से रोड बाधित रहा। लेकिन लगातार जेसीबी होने के कारण रोड अधिक समय तक बंद नहीं रहा। हालांकि बड़े वाहनों के लिए एक घंटे बाद रोड खोल दिया गया। वहीं एनएच 707 ए टिहरी बाईपास रोड बाटाघाट के समीप तीन घंटे से अधिक समय तक बंद रहा जबकि जेसीबी लगातार मलवा हटाने में लगी रही। जिस कारण आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई। इसी तरह एनएच 707ए कैम्पटी यमुना मार्ग कांडी खाल में भारी भूस्खलन के कारण बंद रहा जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि कांडीखाल में देर रात रोड बंद हो गया जो सुबह तक रहा। रोड के दोनों ओर मशीनें लगी होने के कारण रोड खुल गया व वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
– सुनील चौधरी,देहरादून