पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल:लगता है कि वेंटिलेटर पर है 108 सेवा

*108 को पुकारा जबाब मिला तेल नही

उत्तराखंड/पौड़ी।प्रदेश सरकार पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओ औऱ शिक्षा को बेहतरीन करने का दावा करती आ रही है,मगर हालात जस के तस है,पहाड़ो में दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल होते जा रहा है।
पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में 10/04/2020 को ग्राम नावेतली की 75 वर्षीय वृद्धा महिला श्रीमती घेलमा पत्नी स्वरगीय गजे सिंह गुसाई उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कोटडीसैण से वापस अपने घर आते समय भंडूखाल के पास लगभग शाम सात बजे सड़क से उतरते समय तीस फीट गहरी खाई मे गिर गई तथा मुह हाथ पैरो कमर पर गम्भीर चोटे खरोचे आयी है।लेकिन इलाज के अभाव मे बिस्तर पर ही कराह रही थी उनका लडका सत्यपाल सिह गुसाई उर्फ बन्दरू बेरोजगार व असहाय है।वह पैसे की तंगी के कारण इधर-उधर चिकित्सा के लिए उठाने मे बिल्कुल हार गया है।वृद्धा लाचार हो गई है मल मूत्र त्यागने के लिए भी नही उठ सकती है।
वृद्धा केवल वृद्धा पेंशन पर आधारित है।अन्य कोई भी कमाने का साधन नही है।इसे भंडूखाल से नावेतली तक रात मे चारपाई पर ले गये।उनके लडके ने साफ हाथ खडे कर दिए है।मदद की सख्त आवश्यकता है। आज जब ज्यादा परेशानी हुई तो छेत्रिय समाजसेवी प्रभुपाल सिंह रावत ने 108 को कॉल किया वहां से जबाब मिला की गाड़ी में तेल नही होने के कारण 108 सेवा नही पहुच सकती है।
तब स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय विधायक दिलीप सिंह रावत को फोन पर सूचना दी गई तो विधायक जी ने तत्परता दिखाते हुए रिखणीखाल अस्पताल में दबाव बनाया और तब जबाब मिला कि बुजुर्ग को गाड़ियों पुल तक लाया जाय क्योकि 108 में तेल केवल वहीं तक का है तब विधायक दिलीप सिंह रावत ने निजी गाड़ी भेजकर बुजुर्ग महिला को 108 तक पहुचाया,
अब सोचने वाली बात ये है कि आजकल देश कोरोना महामारी से दो चार हो रहा है स्वास्थ्य विभाग हो या अन्य कोई भी सबको हर स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं पर ये क्या पहाड़ो में इस समय भी स्वास्थ्य सेवायें दम तोड़ती नजर आ रही है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *