*हरदोई में अखिलेश यादव का बड़ा बयान
*नरेश अग्रवाल पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
*दोनों सीट जिताने की जनता से की अपील
हरदोई- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी में आने के लिए आपका आभारी हूं।दोनों प्रत्याशी संसद जाएंगे और ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे दोनो।कन्नौज में भी मदद करना।हरदोई बहुत चर्चा में रहता है।नरेश अग्रवाल पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जाने कौन से नशे में कोई रहता है,हरदोई हमेशा चर्चा में रहता है।गठबंधन को शराब वाला गठबंधन बताया था,एक ही बार बताया था दोबारा शराब नहीं बता पाए। चुनाव जीत गए, किसी को दोबारा आने मत देना।नरेश अग्रवाल का बिना नाम लिए बिना जीरो बताया।जब मन माइनस का है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। नितिन अग्रवाल पर भी अखिलेश ने साधा निशाना। अंग्रेजों की राह पर बीजेपी चल रही है और लोगों को बांट रही बीजेपी । हम बंटने वाले नहीं हैं, महापरिवर्तन का काम गठबंधन कर रहा है हमारे गठबंधन को महामिलावट कह रहे है और खुद के 40 दल वाले गठबंधन को क्या कहेंगे?। प्रचार मंत्री नहीं, प्रधानमंत्री चाहिए , ‘पहले चायवाला बनकर आए, अब चौकीदार बने’, मोदी एक प्रतिशत के प्रधानमंत्री हैं।
– हरदोई से आशीष कुमार सिंह