बरेली। सपा की शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुई। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले मे जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सभी पोलिंग बूथों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए बुलाई गई। बैठक में जोन और सेक्टर प्रभारियों के साथ चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि आतंकी हमले में जो निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग भी सरकार से की। उन्होंने पोलिंग बूथों पर मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए कहा। महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर 2027 की लड़ाई हमें जितनी है तो बूथ पर काम करना होगा। कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडीए समाज के लिए काम कर रहे हैं, उससे पीडीए से जुड़ा समाज भी उन्हें आशा भरी नजरों से देख रहा है। संचालन करते हुए महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने कहा कि जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रत्येक बूथ पर पांच मजबूत कार्यकर्ताओं की सूची संगठन को एक सप्ताह में उपलब्ध कराएंगे, जिनमें से एक कार्यकर्ता को पोलिंग बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाएगा। शेर सिंह गंगवार, दिनेश यादव, अनुज गंगवार, राम प्रकाश यादव, रणवीर जाटव, विशाल अग्रवाल, हरिओम प्रजापति, दीपक वाल्मीकि, नाजिम कुरैशी, ऋऋषि यादव, चंद्र सेन पाल, राम सेवक प्रजापति, शकील खान, रेहान खान, राधेश्याम राजपूत, राजेंद्र लोधी, रामावतार लोधी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव