पुवायां/शाहजहांपुर-सामाजिक संस्था पहल ने भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पहल की है। इस अभियान की शुरुआत कवि रामबाबू शुक्ला ने मट्टी के बर्तन में पानी डालकर किया। इस अभियान के तहत 5100 मट्टी के बर्तन तमाम सार्वजनिक स्थानों पर रखे जाएंगे और संस्था के सदस्य इनकी देखरेख करेंगे। पहल के संस्थापक अभिषेक डैनियल ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण तमाम तालाब सूख गये है और नदियों में भी पानी बेहद कम रह गया है।पुवायां की भैंसी नदी विलुप्त हो चुकी है और सदानीरा रहने वाली गोमती भी सूखने पर है। इससे पंछियों को पानी नही मिल रहा है। गर्मी और ज्यादा बढ़ने पर पानी के अभाव में तमाम पंछियों की मौत भी हो जाने की आशंका है। इसको देखते हुये पहल की ओर 5 हजार मट्टी के बर्तन रखे जाएंगे। यह बर्तन इस प्रकार बनवाये गए है कि पानी भरने के बाद चौड़ी किनारी पर पंछी आराम से बैठकर पानी पी सके और मट्टी के बर्तनों को लटकाने के लिए पाँच कुंडे भी बनवाये गए है।
संवादाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर