बरेली। जनपद मे निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए नौ वृहद गोशालाओं का 4 अगस्त को आंवला के सुभाष इंटर कालेज के ग्राउंड में लोकार्पण होगा। शुक्रवार को पशुधन मंत्री ने पशुपालन विभाग के साथ सर्किट हाउस में मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा। धर्मपाल सिंह शुक्रवार को दोपहर को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग की। चार अगस्त को लोकार्पण समारोह को लेकर की जा रहीं तैयारियों की रिपोर्ट ली। बता दें कि समारोह में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, वन मंत्री अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, सभी विधायक अैर एमएलसी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर भी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र और विशेष सचिव देवेंद्र पांडेय के साथ निदेशक पीएन सिंह भी समारोह में शामिल होंगे। मीटिंग के दौरान भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, मझगवां के ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव