पशु परिचर भर्ती में पाचवा गोला नहीं भरने के कारण 15962 परीक्षार्थियों को किया अयोग्य

राजस्थान/बाड़मेर- सभी सरकारी भर्तियो में सबसे ज्यादा जरूरी है सभी गोलों को भरना ताकि नकल गिरोह माफियाओं से साठगांठ का आरोप प्रत्यारोप न लगे लेकिन बेरोजगार स्टुडेंट्स परीक्षा में अयोग्य होना मजूरी है लेकिन पाचवा गोला इस बार भी नहीं भरा और लगभग सौलह हजार बेरोजगार स्टुडेंट्स परीक्षा देने के बावजूद भी अयोग्य घोषित हो गए।

बेरोजगार स्टुडेंट्स द्वारा सरकारी नौकरियां लेने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर शीट भरने पर ही विशेष ध्यान दिया जाता है। इन दिनों राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भी दिया जाता है। इसे भरने के लिए आवश्यक नियम बनाया हुआ है। लेकिन हाल ही में हुई एक प्रतियोगी परीक्षा में पांचों में से एक भी विकल्प नहीं भरने के कारण 15,926 बेरोजगार परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तीन अप्रेल को पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में 10,52,566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में बताया कि ओएमआर शीट में किसी भी विकल्प को नहीं भरने के कारण ऐसे 15,926 परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।

नियमों के अनुसार ओएमआर शीट में पांच विकल्प दिए जाते हैं। इनमें चार विकल्प में से तो किसी एक विकल्प में उत्तर देकर गहरा गोला किया जाता है। यदि आप इन चार विकल्प में से कोई उत्तर नहीं देना चाहते तो आपको पांचवा विकल्प भरना ही होगा यानी पांचवा विकल्प में गहरा गोला करना होगा। यदि परीक्षार्थी कुल प्रश्नों में से ऐसे दस प्रतिशत से अधिक सवालों में कोई भी विकल्प भी नहीं भरता है तो उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जाता है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *