बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे अवैध तरीके से पशु का कटान करने के मामले मे पांच आरोपियों को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर चार क्विंटल मांस बरामद किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान कटरा चांद खां निवासी मुन्ना उर्फ साहनूर, कासिफ, टककुईया हकीम सुक्का मस्जिद के पीछे के मोहसीन और मोहल्ला काजीटोला निवासी असलम उर्फ इस्लाम के रूप मे हुई है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार देर रात गश्त कर रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि मुन्ना खां कटरा चांद खां में अवैध तरीके से भैंस और पड्डों का कटान कर रहा है। टीम ने दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका और चार क्विंटल मांस बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि त्योहार होने के कारण मांस की मांग अधिक हो गई है। भैंस और पड्डों को पशु बाजार से लाकर उनका कटान कर मांस को बाजार में बेचने की तैयारी कर रहे थे। आरोपी एक और दो किलो के मांस के पैकैट बनाकर बेचने का काम करते थे।।
बरेली से कपिल यादव