पवन विहार मे नवनिर्मित उपकेंद्र हुआ शुरू, बेहतर होगी सुविधा

बरेली। रविवार को पवन विहार मे बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 12.5 करोड़ से तैयार नए सबस्टेशन का सांसद छत्रपाल गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर उमेश गौतम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पवन विहार उपकेंद्र से पांच एमवीए के दो उपकेंद्रों से 40 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। नवनिर्मित उपकेंद्र को बालीपुर व राधामाधव से 33 केवी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इस उपकेंद्र के शुरू होने से ओवरलोड चल रहे हरूनगला व जगतपुर उपकेंद्र अंडरलोड हो जाएंगे। पवन विहार, जगतपुर समेत आसपास के 40 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि की समस्याओं से निजात मिलेगी। इस मौके पर मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सत्येंद्र चौहान, राजवीर सिंह, नितिन कुमार, राम लाल, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *