फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे ढाबे पर ट्रक खड़ा करके अपने घर जा रहे ट्रक ड्राइवर को तीन बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से पर्स छीन लिया। विरोध करने पर सिर पर लोहे की रॉड मार दी। पर्स लूटकर भाग रहे एक बदमाश को किसानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि साथी दो फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। फरीदपुर के धौरेरा गांव के धर्मवीर शाहजहांपुर की इंडेन गैस एजेंसी के सिलेंडर ढोने वाले ट्रक पर ड्राइवर है। धर्मवीर ने बताया गुरुवार शाम चार बजे वह सिलेंडरों से भरा ट्रक लेकर फरीदपुर के गौसगंज पुलिया स्थित एक ढाबे पहुंचे। वहां ट्रक खड़ा करने के बाद वह घर जाने के लिए फरीदपुर के बाईपास से होकर पैदल जा रहे थे। बीसलपुर रोड के अंडरपास पर पहुंचे। तीन बदमाशों ने उनको घेर लिया। बदमाशों ने धर्मवीर से पर्स छीन लिया। पर्स मे करीब 4000 रुपए थे। विरोध के करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड मार दी। धर्मवीर खून से लथपथ होकर गिर पड़े। खेतों पर काम कर रहे किसान चीख सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों बदमाशों को भागते देखा तो एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया। किसान धर्मवीर के साथ बदमाश को पकड़कर थाने ले गए। पुलिस ने बदमाश की तलाशी लेकर उसके पास से 4000 की नगदी का पर्स बरामद कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी प्रदीप बताया। जबकि अपने साथियों के नाम बक्सरिया मोहल्ले के क्रिश और मनजीत बताए। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ छिनैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार दोनों बदमाशों की तलाश मे दबिश दी जा रही है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पहले से भी मुकदमा दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव
