सोनभद्र- आज मां शारदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेम्पल ट्रस्ट तथा राष्ट्रीय कार्बन प्रबंधन समिति द्वारा सुभाष बालिका इंटर कालेज अनपरा (औरी मोड़) में ट्रस्ट द्वारा 100 पौधो के साथ धरती के श्रृंगार का आयोजन किया गया । जिसका लक्ष्य जीवन के लिए पर्यावरण को बचाये रखना है। और पौधों का रोपण ही नही बल्कि उसके देखभाल के लिए भी लोगो को जागरूक करना है क्योकि केवल पौधों का रोपण कर देने मात्र से ही हमारा पर्यावरण संरक्षण पूर्ण नही हो सकता । इसके लिए हम सभी को लगातार इसे बचाने के लिए तत्पर रहना चाहिए । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र तथा सभी अध्यापक एवं ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अमित साहनी और श्री भोलेंद्र सिहं जी मौजूद रहे। जिन्होंने भविष्य में आने वाली संकट के लिए हम लोगो को जागरूक किया । ताकि हम लोग अपने पर्यावरण को संरक्षण दे सके । ट्रस्ट के चेयरमैन से बातचीत के दौरान पता चला कि आने वाले 1 वर्षों में पूरे सोनभद्र में 1 लाख से ज्यादा पौधों का पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । बताते चले कि जुलाई से जिले भर में उत्साह के साथ शासकीय अशासकीय प्रतिष्ठानों पर पौधरोपण किया जा रहा है। हालांकि लोगों में सबसे बड़ी चिंता रोपे गए इन नवीन पौधों की सुरक्षा को लेकर है। कहीं विगत अभियानों की तरह यह अभियान भी मात्र संख्या में ही न सिमट जाए। क्योंकि अब तक लोगों को यह नहीं मालूम कि पिछली बार लगाए गए पौधे कितने जीवित है।
रिपोर्टर:-राजेन्द्र कुमार शाह सोनभद्र