बरेली। डीएम नितीश कुमार ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सन्तमणि मन्दिर परिसर छावनी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग एवं अन्य लोगों ने कुल 35 पौधों का रोपण किया गया। डीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यावरण के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का रोपण कर उनकी नियमित रूप से देख भाल करना हमारी दिनचर्या का अंग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर भी पुराने पेड़ों की किसी भी दशा में काटा न जाए, स्थानांतरित कर पुन: रोपित किया जाए। डीएम ने सन्तमणि पौधशाला में उगाए गए पौधों का निरीक्षण किया। इसके बाद छावनी क्षेत्र में स्थित 10 हेक्टेयर मे बने गिरजाघर वृ़क्षारोपण क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और वहां अमरूद के पौधों का बढ़त एवं उनके फलदार वृक्ष के रूप में विकसित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की औ कहा कि इसी प्रकार की पद्धति अन्य पौधशालाओं में भी अपनाई जाए। इसके बाद डीएम नितीश कुमार ने बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही रामगंगानगर परियोजना का भी निरीक्षण किया। उनके साथ बीडीए के उपाध्यक्ष भी थे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत आ रही डोहरा रोड के चौड़ीकरण के लिए जो भी पेड़ काटे जाने के लिए चिन्हित किए गए हैं, उन्हें काटने के बजाए पुन: रोपित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन समस्त पेड़ों को क्यारा ब्लॉक में नए विकसित किए जा रहे मंझा ग्राम वन मे प्रतिरोपित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी वृ़क्षों को एक अलग ब्लॉक बनाकर उच्च गुणवत्ता के साथ प्रतिरोपित करते हुए इनकी जीवितता को सुनिश्चित किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव