बरेली। समाजवादी छात्र सभा से छात्र प्रतिनिधि अजय पटेल ने अंतिम वर्ष व सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा कराए प्रोन्नत करने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति अनिल शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है। अजय पटेल ने नौ अगस्त को कराई गई बीएड की प्रवेश परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरों को आधार बनाया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की वर्तमान परिस्थिति में परीक्षाएं कराने के लिए सरकार के पास पर्याप्त उचित व्यवस्थाएं नहीं है। इसलिए विश्वविद्यालय छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना गलत है और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्रों को भी प्रोन्नत किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो समाजवादी छात्र सभा एक बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होगी। जिसका जिम्मेदार स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। ज्ञापन देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और समाजवादी छात्र सभा के 4 प्रतिनिधि अजय पटेल, फरहान, मयंक गंगवार और शैलेश भास्कर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव