बरेली। प्रत्येक वर्ष 24 सितम्बर को मीना का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसे मीना दिवस भी कहते है। विद्यालय की पॉवर एन्जिल को जन्मदिन बालिका मानकर उससे केक कटवाया जाता है। कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर में प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार और मीना मंच प्रभारी नीलम सक्सेना ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्मार्ट टीवी के माध्यम से मीना की कहानी को विद्यालय की बालिकाओं को दिखाई गई। इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बनाए गए समान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कक्षा 8 की छात्रा खुशनूर को मीना बनाया गया एवं उसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। रिचा और पूनम ने भी पावर एंजेल की भूमिका निभाई। वही आलमपुर जाफराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा में मीना दिवस के अवसर पर मीना का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर अभिभावकों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सारिका सक्सेना द्वारा बच्चों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। फरीदपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर अंबेडकर में मीना का जन्म दिवस हषोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रुचि सैनी ने बताया कि मीना एक लड़की है जो यूनिसेफ की कार्टून परिकल्पना है, जो बालिका शिक्षा को समर्पित एक ऐसा कैरेक्टर है जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है तथा जिसकी सोच सकारात्मक है, जो प्रश्न पूंछने मे जरा सी भी झिझकती नही है और जो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है। नवाबगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पीतांबरपुर में मीना का जन्म दिवस हषोल्लास के साथ मनाया गया। मीना दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता मेले मे बेटियों के अधिकार और शिक्षा की अहमियत को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक नारों का विशेष महत्व है।।
बरेली से कपिल यादव