शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक युवक पानी की ऊंची की टंकी पर चढ़ गया है। युवक नीचे कुदकर आत्म हत्या करने की धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का परिवार और बच्चे उसे छोड़कर कहीं चले गए हैं। जिन्हें वापस लाने की मांग कर रहा है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौजूद है। जो युवक को नीचे उतरने की कोशिश में जुटी हुई है। युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने का यह मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के नगर निगम के पास बनी पानी की सबसे ऊंची टंकी का है। जहां सोनू कश्यप नाम का युवक देर शाम पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सोनू की पत्नी और उसके बच्चे नाराज होकर घर से कहीं चले गए हैं। ये भी बताया जा रहा है कि सोनू शराब पीने का आदी है और शराब पीकर भी पानी की टंकी पर चढ़ा है। उसकी मांग है कि उसकी पत्नी और बच्चे को मौके पर लाया जाए। वरना वह पानी की टंकी से कूद कर अपनी जान दे देगा। पानी की टंकी पर चढ़ा सोनू इससे पहले भी दो बार पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस युवक को नीचे उतरने में जुटी हुई है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा