बरेली। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने मंगलवार को रामपुर गार्डन स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (डीटीटीआई) और परसाखेड़ा में आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक (एडीटीटी) का निरीक्षण किया। उन्होंने आवेदकों से बातचीत करने के साथ यहां की व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थों से चर्चा की। स्पष्ट कहा कि ट्रैक के संचालन में किसी भी प्रकार की धांधली की सूचना मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीटीटी के निरीक्षण के दौरान परिवहन आयुक्त ने प्रशिक्षण एवं परीक्षण ट्रैक की व्यवस्था देखी और प्रबंधक को निर्देश दिए कि ट्रैक परिसर में साइन बोर्ड, दिशा संकेतक और सूचनात्मक पट्टिका आदि स्पष्ट, सुव्यवस्थित एवं दृष्टिगोचर रूप में स्थापित कराई जाएं। जिससे आवेदकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैक पर मौजूद आवेदकों से फीडबैक लिया। इस पर किसी ने कोई शिकायत नही की। डीटीटीआई मे तैनात अधिकारी और कर्मचारियों से उनके कार्यों से जुड़ी जानकारी ली। अधीनस्थों से कहा कि कार्यालय आने वाले किसी भी आवेदक से किसी प्रकार की वसूली न हो इस पर निगरानी रखी जाएगी। यहां की सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को कार्यालय में बेहतर रखरखाव व फाइलों के बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त ने ब्लैक स्पॉट पर हादसे रोकने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए जनपद में जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं, उनका तत्काल सर्वे कराया जाए। पीडब्ल्यूडी समेत दूसरी निर्माण एजेंसियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए यहां जल्द से जल्द सुरक्षा इंतजाम हों ताकि ब्लैक स्पॉट पर होने वाले हादसे रोके जा सके।।
बरेली से कपिल यादव