झाँसी।वार्ड नं० 41 में ध्यानेश्वर धाम शिव मन्दिर में परशुराम जयन्ती पर शर्बत वितरण किया गया। राहगीरों को भीषण गर्मी में ठण्डे शर्बत से राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। इस दौरान पार्षद विद्या प्रकाश दुबे, एबीवीपी ज़िला प्रमुख रसकेंद्र गौतम, शिक्षक नेता नोमान, नीरज हायरण, अखिलेश मिश्रा, जगदीश राठौड़, आर के अस्थाना, पुरूषोत्तम द्विवेदी, रवि गोस्वामी, नितिन चौरसिया, मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी