परगवां मे हुए उपचुनाव मे मृतक प्रधान की पत्नी सकीना जीती, भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात

बरेली। पंचायत उपचुनाव की मतगणना ब्लाक मुख्यालयों मे सुबह आठ बजे से शुरू की गई। मतगणना में चार प्रधानों, दो बीडीसी सदस्य और 448 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मे हार जीत का फैसला जानने के लिए प्रत्याशी समर्थकों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही थी। मतगणना मे क्यारा ब्लाक के परगवां सीट पर हुए चुनाव मे रिजल्ट जानने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्सुकता दिखाई दी। सुभाषनगर इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसी भी अनजान व्यक्ति को अन्दर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी। पंचायत उपचुनाव 12 जून हो हुआ था। जिसमे बहेड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत दौलतपुर, करीमगंज, क्यारा की ग्राम पंचायत परगवां और मझगवां की ग्राम पंचायत गुरगांवा प्रधान सीट पर उपचुनाव हुआ था। वहीं बीडीसी सदस्यों में बहेड़ी के वार्ड नम्बर 14 और नवाबगंज के वार्ड 19 के लिए बीडीसी सदस्यों के लिए उपचुनाव हुआ था। वहीं 448 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदो पर चुनाव की मतगणना में सुबह से ही प्रत्याशी समर्थकों में जोश दिखाई दिया। क्यारा ब्लाक की परगवां सीट पर विजयी हुई नवनिर्वाचित प्रधान की खूनी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी जिसके चलते पत्नी सकीना 563 वोटों से विजयी हुई है। मतगणना के दौरान भी परगवां गांव के लोगों की भारी भीड़ ये जानने के लिए उत्सुक दिखाई दे रही थी कि गांव में कौन प्रधान जीता है। इसकी जानकारी जुटाने के लिए ब्लाक मुख्यालय में बीडीओ और एडीओ के पास ग्रामीणों की टोलियां जानने का प्रयास करती देखी जा रही थी। पिछले दिनों परगवां में हुई प्रधान की हत्या के बाद उनकी पत्नी सकीना के विजयी होने के बाद दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने नारे लगने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद अन्दर प्रवेश करने की हिम्मत नही जुटा सके थे। एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में मतगणना के दौरान निष्पक्षता के साथ मतगणना का काम हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *