बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पिछले माह थाना क्षेत्र के गांव पनवडिया के जंगल मे अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे अज्ञात महिला की गला दबाकर हत्या किया जाना आया था। अज्ञात महिला की शिनाख्त शान्ति देवी पत्नी पूरनलाल निवासी ग्राम मुबारकपुर उर्फ बगरऊ की गौटिया थाना शाही के रुप उसके लड़के राजकुमार ने की थी। तभी से पुलिस गहनता से जांच कर रही थी। कई बार लड़को को बुलाकर पूंछतांछ की। आखिर मे तोताराम टूट गया और उसने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी से उसके अबैध सम्बंध थे। जिसे उसकी मां ने दो दिन पहले देख लिया था। उसे शक था कि वह कही राजकुमार से कह न दे और अपने चाचा की जमीन अपने नाम कराने मे बाधा बनी माँ को रास्ते से हटाने की सोच ली। मां से कहा कि अपनी ननिहाल नही जाओगी तो मां ननिहाल गांव रहपुरा जागीर जाने को तैयार हो गई।तोताराम अपनी मां को बाइक पर बिठा कर लाया और पनवडिया गांव के जंगल मे ले जाकर उसकी साड़ी से गला दवाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दो दिन बाद पुलिस कक शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने अज्ञात मे शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। एक दिन बाद राजकुमार व उसकी पत्नी को उसने पहचान कराने को बरेली मोर्चरी भेज दिया। तभी से वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने कई टीमें लगाकर जांच की और परिजनों से अलग अलग पूंछतांछ की तो तोताराम टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। थाना प्रभारी ललित मोहन ने रविवार को मुखविर की सूचना पर दरोगा अरविंद सिंह को भेज कर एएनए कट मोड से सुबह साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि पनवडिया गांव मे जो शव मिला था जांच मे पाया कि उसके लड़के ने अपनी मां की ही हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव