पत्रकारों पर झूठे मुकदमे और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया…

झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों पर हो कार्यवाही

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में पत्रकारों पर लगातार अलग-अलग प्रदेशों में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं देश भर के अंदर ईमानदार पत्रकारिता पर लगाम लगाने के लिए लगातार झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जिसकी वजह से पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मांग उठा रहा है।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, नेता विपक्ष और सांसदों को पत्र भी लिखे जा चुके हैं लेकिन लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से पत्रकार बिरादरी आहत है यही कारण है कि जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी प्रदेशों के डीजीपी को पत्र लिख पत्रकारों के ऊपर हो रहे झूठे मुकदमों और अत्याचार को लेकर मांग की थी।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली संयोजक साइम इसरार ने एक बार फिर पत्रकारों के ऊपर हो रहे झूठे मुकदमे और शोषण को लेकर आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि हम एक बार फिर सभी प्रदेशों के डीजीपी और मुख्यमंत्रियो को पत्र लिख अनुरोध करेंगे कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे झूठे मुकदमे और दुर्व्यवहार को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाएं ताकि स्वतंत्र तरीके से पत्रकार निर्भय होकर अपना काम कर सकें पत्रकार सरकार और जनता के बीच एक पुल की तरह काम करता है अगर पत्रकार को डराया जाएगा तो यह काम सही तरीके से नहीं हो सकता।

पत्रकार समाज का आईना है और आईने का काम सच्चाई दिखाना होता है लेकिन सच्चाई दिखाने से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है यही कारण है कि पत्रकारों के ऊपर लगातार झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं उनको कानूनी तरीके से फंसा कर काम में बाधा डाली जा रही है इसको लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाएं और पत्रकारों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *