Breaking News

पत्रकारों ने मनाया होली मिलन समारोह

मुजफ्फरनगर- गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद मुज़फ्फरनगर में पत्रकारों ने मनाया होली मिलन समारोह जिसमे नेताओं , पुलिस एवम् समाज सेवियों ने भी लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा।
जानकारी के अनुसार शहर स्थित टाहुनाल सभागार में प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी के नेत्र्तव में सभी पत्रकारों ने मनाया होली मिलन समारोह ।
जिसमे पूर्व मंत्री /सांसद
डॉ संजीव बालियान , नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल , पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष व् मौजूद दर्जा प्राप्त मंत्री सुभाष चन्द शर्मा, नगर पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल, भाजपा नेत्री गीता जैन सहित तमाम समाजसेवियों बुद्धिजवियों ने जहां पत्रकारों के साथ मिलजुलकर होली मिलन समारोह मनाया वहीं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से एस पी सिटी ओमबीर सिंह सहित सीओ सिटी हरीश भदौरिया आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
वहीं पत्रकारों में रविन्द्र चौधरी , अरविन्द भारद्वाज, वशिस्ठ भारद्वाज , कपिल कुमार , लोकेश पण्डित , तस्लीम भाई, पी के श्री वास्तव , सक्सेना जी, गोल्डी जी, सलेक पाल , भगत सिंह , विजय कुमार , अमित सुक्न्न, अमित कुमार , वीरेंद्र कश्यप, अमित कुमार , संदीप चौधरी, मनोज कुमार ,आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – भगत सिंह,मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *