बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद सीतापुर के तहसील क्षेत्र महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार, किसान और ब्राह्मण भाई राघवेंद्र बाजपेई की बीते दिनों हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक माह से अधिक दिनों के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। जिससे परिवारीजनों सहित संपूर्ण जनमानस हताश और अवाक रह गया। जैसा कि मृतक राघवेन्द्र की पत्नी ने भी वीडियो जारी कर इस खुलासे का विरोध किया है। ये बाते ऐप्जा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने पत्रकारों की बैठक मे कही। मंगलवार को मीरगंज क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक उनासी चौराहा स्थित एक होटल मे हुई। जिसमें सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्याकांड में सीबीआई जांच कर साथ ही 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग की। ऐप्जा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने बताया कि ऐप्जा के चेयरमैन रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे भगवान परशुराम जयंती 29 अप्रैल को सीतापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जिसमे उन्होंने समस्त पत्रकारो से धरने को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजकुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष प्रवीण मौर्य, करुणा शंकर तिवारी, कपिल यादव, राघवेंद्र सिंह, सौरभ पाठक, केपी सिंह, इमरान अंसारी, सरफराज अंसारी, मोनू गुप्ता, सुंदर राजपूत, पवन पांडे आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव