पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी के मामले में आया नया मोड़: सुप्रीम कोर्ट में दायर की पत्नी ने याचिका

*उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में हुई है पत्रकार की गिरफ्तारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। प्रशांत कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने एक याचिका दायर कर अपने पति की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
जगीशा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हैबियस कॉरपस याचिका में कहा गया है कि प्रशांत की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। याचिका में कहा गया है कि यूपी पुलिस ने इस संबंध में न तो एफआईआर के बारे में जानकारी दी है और न ही गिरफ्तारी के लिए किसी गाइडलाइन का पालन किया गया है। इसके अलावा न ही प्रशांत को दिल्ली में ट्रांजिट रिमांड के लिए किसी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी।
दरअसल कनौजिया ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर एक विडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक महिला को मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस विडियो में महिला यह दावा करते हुए दिखाई दे रही है कि उसने मुख्यमंत्री को विवाह प्रस्ताव भेजा है।
इसी पोस्ट के आधार पर कनौजिया को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं, इस विडियो को ब्रॉडकास्ट करने वाले नोएडा के न्यूज चैनल ‘नेशन लाइव’ की संपादक इशिका सिंह और चैनल प्रमुख अनुज शुक्ला को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस बीच खबर है कि प्रशांत के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने निंदा की है। गिल्ड ने अपने बयान में कहा, ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा के पत्रकार प्रशांत कनौजिया और टीवी चैनल नेशन लाइव की संपादक इशिका सिंह और चैनल प्रमुख अनुज शुक्ला की गिरफ्तारी की निंदा करती है।’
गौरतलब है कि 26 वर्षीय प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार की सुबह दिल्ली में मंडावली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। प्रशांत कनौजिया पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप है।
इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रशांत कनौजिया के खिलाफ शुक्रवार रात को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। वहीं कनौजिया के टि्वटर हैंडल पर लिखा है कि वह आईआईएमसी और मुंबई विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं और कुछ मीडिया संगठनों से जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *