हरियाणा/ पानीपत – हरियाणा के पानीपत के समालखा थाने का नाम बदनाम करने वाला अनिल ASI व एक और नकली पुलिस वाला जो शराब के नशे में पत्रकार अनीश कौशिक के साथ बदसलूकी व मारपीट कर उसका मोबाइल तोडा था । जब स्थानीय पत्रकारो को पता चला तो उन्होने इकठ्ठे होकर डीएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया तो डीएसपी नरेश अहलावत ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एएसआइ अनिल को सस्पेंड कर दिया लेकिन जो दुसरा अपने आपको पुलिसवाला बता रहा था बाद मे पता चला कि वो केवल पैसे उगाही के लिये ऐसे ही रखा था उस पर अभी तक कोई कार्यवीही नही हुई जो एक संदेह का विषय बन गया है । इससे जनता में भी पुलिस की छवि धूमिल हो रही है कि आखिर हो क्या रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जव पत्रकारों के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार है तब आम जनमानस के साथ कैसा होगा इसका तो स्वंम अंदाजा लगाया जा सकता है।
-सुनील चौधरी,देहरादून