पत्नी से कहासुनी होने पर पति ने लगाई फांसी, परिवार मे मचा कोहराम

बरेली। पत्नी से कहासुनी होने पर पति ने अपने कमरे मे जाकर पत्नी के दुप्पट्टे से पंखे से लटककर जान दे दी। मंगलवार की सुबह दरवाजा के अन्दर से कोई आबाज न आने पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी के संजयनगर के आम के पेड़ के पास रहने वाले बालकराम का 28 वर्षीय बेटा नेम सिंह का सोमवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पत्नी बेटी के साथ अपने कमरे मे चली गई। परिजनों ने बताया कि नेमचंद आबाज देता रहा पत्नी कमरे मे नही पहुंची। इसी दौरान नाराज पति ने भी दूसरे कमरे मे जाकर अन्दर से कुंडी लगा ली। परिवार वालों ने सोचा कि अन्दर बन्द करके सो गया होगा। इसी दौरान रात मे किसी वक्त नेमचंद ने पत्नी के दुपटटे से पंखे के लटककर जान दे दी। मंगलवार की सुबह आठ बजे करीव दरवाजा खुलवाने के लिए कई आबाज लगाई। अन्दर से कोई आहट न होने पर घर वालों को चिंता होने लगी। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसे तो देखा कि नेमचंद पंखे से लटका हुआ था। ये दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन मे मृतक को उतारा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *