बरेली। एसएसपी कार्यालय मे महिलाएं अक्सर पति द्वारा दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, ससुराल से निकाल देने या तलाक देने के मामले लेकर आती है। एसएसपी ऐसे मामले मे गंभीरता से कार्रवाई भी करते हैं लेकिन सोमवार की दोपहर एसएसपी के सामने एक ऐसा मामला पहुंचा, जिसे सुनकर एसएसपी भी आवाक रह गए। दरअसल एसएसपी के पास एक युवक पहुंचा और उसने तहरीर देते हुए बताया कि साहब उसकी शादी के 14 साल पूरे हो चुके है दो बच्चे भी है। बावजूद उसकी पत्नी कार दिलाने के लिए प्रताड़ित करती है। जब उसने माली हालत ठीक नहीं होने पर अभी सेकेंड हैंड कार दिलाने फिर बाद मे नई कार दिलाने की बात कही तो उसकी पत्नी उसे धमकी देकर मायके चले गई। अब आए दिन पत्नी झूठी शिकायत कर उसे पुलिस से परेशान और प्रताड़ित करती है। एसएसपी ने युवक को समझाया तो युवक फूट-फूट कर रो पड़ा और न्याय की गुहार लगाई तो एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। इज्जतनगर के कर्मचारीनगर निवासी संदीप वर्मा ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते है। उनकी शादी 2007 में घी मंडी निवासी बीना वर्मा से हुई थी। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था और उनके दो बच्चे भी हुए। करीब तीन साल पहले उनके एक परिचित ने अपनी पत्नी को कार गिफ्ट की तो उनकी पत्नी ने भी कहा कि उसे भी गिफ्ट में कार चाहिए। जिसके बाद उन्होंने जल्द ही कार दिलाने का वादा किया लेकिन दो साल पहले कोविड के कारण उनके प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार चौपट हो गया। आरोप है कि उसके बाद से उनकी पत्नी उन्हे कार दिलाने के लिए प्रताड़ित करती है। वह नाराज होकर कभी मायके चली जाती है तो कभी उन पर शक कर पुलिस से झूठी शिकायतें कर उन्हें प्रताड़ित करती है। जिसके चलते वह काफी परेशान है। एसएसपी रोहित ने उनकी बातें सुनी और मामले की गंभीरता को देखते हुए इज्जतनगर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। फिलहाल दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते का प्रयास कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव