सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा गौटिया के रहने वाले एक युवक की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि युवक की पत्नी ने युवक पर धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। मामले की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा गौटिया निवासी राजेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसकी जान लेने की कोशिश की। उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया है। पत्नी आए दिन मारपीट और गाली गलौज करती है। राजेंद्र ने बताया कि उसकी शादी को ढाई साल हुए है। लेकिन पत्नी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती है। 10 दिन पहले उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे उसकी नश कट गई। मैने पड़ोस के डॉक्टर से दवा ले ली लेकिन अब मेरी नली बंद हो गई है। जिस वजह से टॉयलेट बंद हो गई है। अब डॉक्टर ने ऑपरेशन बताया है। राजेंद्र ने बताया कि मेरी पत्नी का किसी से अफेयर है। वो रात रात भर उससे फोन पर बाते करती रहती है। ढाई साल मे मेरी पत्नी मेरे साथ मुश्किल से 10-12 दिन ही रही होगी। उसने 28 दिसम्बर को मुझे कुछ नशीली चीज दे दी जिससे मैं बेहोश हो गया और फिर उसने ब्लेड से मेरे प्राइवेट पार्ट को काट दिया। यह घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी है। वहीं इस घटना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्वीट होने के पश्चात बरेली पुलिस ने थाना सीबीगंज पुलिस को निर्देशित किया गया है कि घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।।
बरेली से कपिल यादव