कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली पुलिस को आजाद नगर निवासी अब्दुल शफी की पुत्री श्री मती अठ्ठो ने तहरीर देते हुए दुखड़ा सुनाया है कि मेरी शादी ग्राम ढेरी थाना पूछ जिला झाँसी निवासी खल्ली पुत्र बसीर खाँ के साथ पांच वर्ष पूर्व सम्पन्न हुई थी कुछ दिन बाद मेरे पति खल्ली मेरे साथ आये दिन मारपीट कर खाना पीना नही देते थे तो मैं इससे तंग आ गई और हैरान और परेशान रहने लगी मैं अपने मायके कोंच चली आई घटना दस मार्च सुबह दस बजे के आसपास की है मेरा बच्चा मेरे दरवाजे के बाहर खेल रहा था तभी मेरे पति खल्ली मोटरसाइकिल से आये और मेरे लड़के को जबर्दस्ती करके भगा कर ले गए है मुझे डर है कि कही मेरे बच्चे के साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाये उसने कोतवाली पुलिस से गुहार लगायी है कि मेरे बच्चे को सकुशल बरामद किया जाय और मेरे पति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
-अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर