बड़ागाँव/वाराणासी- एक शराबी पति के उत्पीड़न से त्रस्त होकर पत्नी अपने मायके चली गई तो पति कल रात शराब के नशे में धुत होकर अपने चार पांच साथियों के साथ गुंडई के दम पर पत्नी से मिलने और उसे वापस लाने के लिए ससुराल पहुंच गया ससुराल वालो ने जब घर का दरवाजा नही खोला तो शराबी पति और उसके अज्ञात साथियों ने घर के बाहर खड़े ससुर की हीरो होंडा बाईक में आग लगाकर उसे जला दिया । परिजनों के शोर मचाने पर जब तक गांव वाले जुटते तब तक शराबी और उसके साथी भाग निकले । विवाहिता के पिता नंदलाल सिंह ने शराबी दामाद सहित पांच अज्ञात लोगो के विरूद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के अनुसार बड़ागॉव थानाक्षेत्र के विश्वनाथपुर ( चौधरी का पुरा) गांव निवासी नंदलाल सिंह के पुत्री की शादी रामचंदर राय के साथ हुई है आरोप है की रामचंदर राय आयेदिन शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को मारता पीटता है तथा उसे तरह तरह की यातनाएं देता रहता है जिससे त्रस्त होकर विवाहिता एक सप्ताह पुर्व अपने मायके चली गई इस बीच शराबी पति कई बार अपने ससुराल गया और वहां पर भी विवाहिता को मारपीट कर जबरदस्ती घर चलने के लिए विवश करता था लेकिन विवाहिता ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया तो कल बीती रात दहशत फैलाने के नियत से शराबी पति ने उपरोक्त घटना को अंजाम दे दिया । घटना से दुखी ससुर ने दामाद सहित उसके अञात साथियों के विरूद्ध धारा १४७ ,३२३ ,४३५ ,५०४ ,५०६ एवं ४९८ ए आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव