बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मोहल्ले मे गुरुवार दोपहर एक ई-रिक्शा चालक ने पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उसका पत्नी से आए दिन शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता था। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि बिहारीपुर मोहल्ले का रहने वाला बबलू (35) शराब पीने का आदी था। इसकी वजह से उसका उसकी पत्नी साजिदा के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। परेशान होकर पत्नी दो दिन पहले ही सराय मोहल्ले स्थित अपने मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद से ही बबलू अवसाद मे रहने लगा था। गुरुवार दोपहर जब पड़ोसियों ने उसे घर से बाहर आते-जाते नही देखा तो उन्होंने बहन को सूचना दी। बहन जब घर पहुंची तो देखा कि बबलू छत के कुंडे मे रस्सी के सहारे लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बबलू तीन बच्चों का पिता था। पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव