शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति पत्नी के बीच पंखे को लेकर विवाद होने पर पत्नी ने अपने आप पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली पत्नी का कहना है कि खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी थी आग घर पर सभी लोग मौजूद थे फिर भी देवर ने बचाई अपनी भाभी की जान वही पत्नी पति पर लगा रही है।
जानकारी के अनुसार लगातार परेशान करने का आरोप पत्नी लगा रही है तो दूसरी तरफ पति का कहना है कि घर के अंदर मकान में पंखा चल रहा था जिसको लेकर विवाद हुआ पत्नी पंखा उठाकर ले गई इसके बाद पति ने पंखे का तार निकाल दिया और उसकी पत्नी से बातचीत होने लगी इसी बात को लेकर वाद विवाद इतना बढ़ गया कि कमरे में रखी हुई मिट्टी के तेल की शीशी उठाकर पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली पति का यह भी कहना है कि घर परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर नोकझोंक हो जाया करती है परंतु इतना बड़ा कदम कैसे उठाया यह मैं नहीं जानता जिस समय पत्नी ने अपने आप को आग के हवाले किया उस समय मैं दूसरे कमरे में मौजूद था इसलिए जब तक मैं बाहर निकला तब तक मेरा छोटा भाई आग बुझाने पहुँच गया था लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से चल चुकी थी गंभीर हालत में जलन होने के कारण उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है गंभीर रूप से झुलसी मंजुला के दो बच्चे पारूल 15 वर्ष और रितेश 9 वर्ष के हैं वहीं पत्नी अपने पति पर लगातार परेशान करने का आरोप लगा रही हैं।
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया की निगोही से एक महिला आई है जोकि बुरी तरीके से जली हुई है उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई बॉडी लगभग 90 परसेंट जल चुकी है जिसका इलाज किया जा रहा है हालत काफी गंभीर है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा