बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव चिटौली निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता नीरू का कहना है कि एक वर्ष पहले देवेश पाठक पुत्र स्व. हेमेन्द्र पाठक निवासी ग्राम सिंघा थाना भमोरा के साथ हुआ था। मायके वालो अपनी सामर्थ के अनुसार लगभग साढ़े आठ लाख रुपये शादी मे खर्च किये किन्तु ससुराल वाले दहेज से खुश नही थे। शादी के कुछ दिन बाद से पति देवेश पाठक, सास कुसुमलता देवी, देवर अतुल, ननद कविता, प्रीती शर्मा ने दहेज मे वैगनआर कार की मांग करने लगे। कार की मांग पूरी न होने पर मारना पीटना तथा शारीरिक व मानसिक उत्पीडन शुरू कर दिया। 29 नवंबर को तहेरे भाई के सामने कार की मांग करने लगे। भाई के सामने सभी ने बुरा भला कहते हुए गालियां दी पति व सास ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह मायके चली आई। विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव