बरेली- सदैव की तरह मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम कई वर्षों से पटेल छात्रावास में होता आया है इस वर्ष कार्यक्रम में सैकंडो लोगों ने प्रतिभागिता की ।राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अरुण कुमार जी के अग्रज उनके प्रतिनिधि अनिल कुमार एडवोकेट ने भी शिरकत की। उन्होंने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा यह त्यौहार सद्भाव समरसता प्रेम भाव का मिश्रण है नए साल की शुरुआत भी इस त्यौहार के माध्यम से होती है ताकि नया साल सबके लिए मुबारक हो और नई ऊर्जा का संचार हो। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण पाल सेन रघुवीर गंगवार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ब्लॉक प्रमुख रत्नेश गंगवार एवं कृष्ण गोपाल सेवानिवृत कर्नल पुरुषोत्तम सिंह रजनीश गंगवार कावड़ वाले कवि, बाबू राम गंगवार निराला आरसी लाल रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यशपाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंद्रपाल एवं बरेली कॉलेज के छात्र नेता यशपाल गंगवार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा,लाल करण गंगवार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे छात्रावास खचाखच भरा रहा सैकड़ो लोगों ने इस अवसर पर रुचि पूर्वक भोज किया लाल बहादुर गंगवार ने बताया पिछले 25 सालों से होली महोत्सव और संक्रांति महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है सभी ने महासभा के अध्यक्ष कृष्ण पाल सेन को बधाई दी।
पटेल छात्रावास के खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री के प्रतिनिधि अनिल एडवोकेट
