शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज बरेली। सड़कों पर बुलेट पटाखा बजाने वाले और मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। दस दौरान पांच बुलेट सीज कर पुलिस ने 57 के चालान किए और दुकानों पर बेचे जा रहे 61 साइलेंसर जब्त कर लिए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यातायात माह के दौरान गुरुवार को जिले भर में बुलेट बाइक की चेकिंग का अभियान चला गया। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों मे 513 प्वाइंट बनाकर पुलिस टीमों से चेकिंग कराई गई। पुलिस ने गुरुवार को पटाखा वाली बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर आठ बाइकें जब्त की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वही शेरगढ थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पटाखा वाली बुलेट मोटरसाइकिल व साइलेंसर मोडिफाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पटाखा वाली तीन बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी गई। जिन्हें सीज कर दिया गया। साथ ही साइलेंसर मोडिफाई करने वाले एक मैकेनिक सहित 4 लोगों का शांति भंग की धारा मे चालान कर दिया गया। वही फतेहगंज पश्चिमी मे मोडिफाईड साइलेंसर लगाने वाले युवकों व ऐसे साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ अभियान के तहत थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान 16 दुकानों का सत्यापन किया। इनमें से छह अवैध मोडिफाईड साइलेंसर बरामद किए गए। कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई मे बाधा डाली। ऐसे पांच लोगों को हिरासत मे लिया। जिनमें कस्बा निवासी शाहरुख, नरेन्द्र सिंह लोधी, मोहम्मद रियाज, सुनील पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम रूकुमपुर नूर शेख निवासी ग्राम धन्तिया शामिल है। वही नवाबगंज मे चलाये अभियान मे कोतवाल अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार पांच बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत की गई है।।
बरेली से कपिल यादव
